उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुरानी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, तीन महिलाएं घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुरानी रंजिश में एक परिवार के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे. मारपीट और पथराव में तीन महिलाएं घायल हो गईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
पुरानी रंजिश में चले लाठी-डंडे, तीन महिलाएं घायल.

By

Published : Jan 14, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 9:29 AM IST

मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुहां में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के लोग पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ. मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घायलों की तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश में चले लाठी-डंडे, तीन महिलाएं घायल.
  • वृंदावन थाना क्षेत्र में एक परिवार के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं.
  • दोनों पक्षों की मारपीट और पथराव में तीन महिलाएं घायल हो गईं हैं.
  • तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

वृंदावन थाना क्षेत्र के चौमुंहा में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति के विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. जमकर पथराव के साथ लाठी-डंडे चले जिसमें एक परिवार की तीन महिलाएं घायल हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

परिजन ने बताया कि वृंदावन क्षेत्र के चौमुंहा की रहने वाली पिंकी पुत्री जसवंत सिंह वृंदावन थाने पहुंचीं. जहां उन्होंने बताया कि मां जयदेवी और बहने राखी, शीतल घर में थी. तभी उसी समय चंदू, श्रीपाल, रामवीर, छिद्दि, त्रिपाल वह सत्यवीर, प्रेम सिंह, सुभाष पुत्र सत्यवीर हाथों में लाठी, डंडा लेकर आए. हमारे घर की दीवार तोड़कर जबरन घर में घुस गए. घर में रखा सारा सामान बाहर फेंक दिया. जब हमने विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट की. घटना की सूचना पड़ोसियों को लगी तो वह हमें बचाने आए और सभी लोग भाग गए.
संत कुमार, परिजन

Last Updated : Jan 14, 2020, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details