मथुरा: जिले में वृंदावन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक कटा हुआ टेंपो, तीन मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद किया है.
- मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की रोकथाम के लिए चोरों के धड़पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है.
- वृंदावन थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अप्रोच मार्ग, सो सैया तिराहा से तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
- गिरफ्तार चोरों के नाम सनी, भोला पंडित और राजा हैं.
- पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का कटा हुआ टेंपू, तीन मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.