मथुरा:थाना वृंदावन पुलिस नेलूटपाट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
पकड़े गए लुटेरे किरिधा रेजीडेंसी के ठीक सामने नंदन वन की झाड़ियों से लूट की घटना की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इनके पास से नगदी सहित मोबाइल, मोटरसाइकिल, दो आधार कार्ड, तीन पहचान पत्र और अवैध असलहा बरामद किया है.
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया किशातिर लुटेरे रोहित, शिवराम और दीनू काफी लंबे समय से वृंदावन के मंदिरों के आसपास लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी.
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना वृंदावन पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों को नंदन वन से गिरफ्तार किया है. वहीं एक शातिर लुटेरा गजेंद्र मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बीएचयू में दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच हुई मारपीट, कैंपस में पुलिस बल तैनात