उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, दर्शन कर लौट रहे थे सभी - मथुरा में तीन लोगों की मौत

यूपी के मथुरा में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक राधा-रानी के दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

etv bharat
पुलिस.

By

Published : Sep 3, 2020, 3:39 PM IST

मथुरा:जिले में मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव रोड पर एक कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुई घटना-

  • राधा रानी के दर्शनकर लौट रहे थे तीनों लोग.
  • मोड़ पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर.

हादसे में 40 वर्षीय भगवान दास उनकी पत्नी भगवान देवी और बेटे धीरज तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटी 6 वर्षीय चंचल गंभीर रूप से घायल हो गई. पानी गांव की तरफ से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार एक पेड़ से जा टकराई, जिसमें कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वृंदावन के सौ सय्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पानीगांव ठेका पर कार चालक शराब का सेवन करके आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details