मथुरा:कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर अपने पांव पसार कर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पूरे देश में लगातार तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला है. अगर बात की जाए जनपद मथुरा की तो यहां भी लगातार भारी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं इस वायरस के चलते गुरुवार को तीन लोगों की जान चली गई. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को किसी तरह से नियंत्रित किया जाए.
नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
कोरोना खतरनाक है! मथुरा में तीन लोगों की मौत - यूपी में कोरोना
यूपी सहित पूरे देश में कोरोना की चपेट में तेजी से लोग आ रहे हैं. मथुरा जिले में भी गुरुवार को तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. पूरे जनपद में अबतक 124 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है.
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि हमारे यहां गुरुवार को तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें से एक केडी मेडिकल कॉलेज में और एक केएम मेडिकल कॉलेज में और एक आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हुई है. जिले में अबतक 124 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक कोविड-19 केसों की बात की जाए तो जनपद में गुरुवार को भी 173 केस सामने आए हैं और केसेस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है . इस सब को मद्देनजर रखते हुए हमारा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. क्षेत्र में सर्वे कराया जा रहा है.