उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बस और ट्रक की भिड़ंत, तीन की मौत - mathura today road accident

उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज रफ्तार ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस और तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर से तीन की मौत.

By

Published : Sep 6, 2019, 6:03 PM IST

मथुरा:बरसाना थाना क्षेत्र के हाथिया गांव के पास उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया जब बरसाना से गोवर्धन जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस और तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बस और तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर से तीन की मौत.

एक पुलिसकर्मी की भी गई जान

  • घटना में पुलिसकर्मी प्रताप सिंह की भी मौत हो गई.
  • 52 साल के प्रताप सिंह मथुरा में मेला ड्यूटी के लिए आ रहे थे.
  • प्रताप सिंह कासगंज थाने में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे.
  • वहीं मेरठ की रहने वाली 30 वर्षीया हिंदू सिंगल की भी मौत हो गई.
  • 48 वर्षीय बरेली की रहने वाली प्रेमवती की भी इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: अब आजम खां की पत्नी पर बिजली चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज

बरसाना से गोवर्धन के लिए श्रद्धालुओं से भरी हुई बस जा रही थी. तभी हाथिया गांव के नजदीक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, तो वही 20 लोग लगभग घायल हो गए.
संदीप, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details