मथुरा:बरसाना थाना क्षेत्र के हाथिया गांव के पास उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया जब बरसाना से गोवर्धन जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस और तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक पुलिसकर्मी की भी गई जान
- घटना में पुलिसकर्मी प्रताप सिंह की भी मौत हो गई.
- 52 साल के प्रताप सिंह मथुरा में मेला ड्यूटी के लिए आ रहे थे.
- प्रताप सिंह कासगंज थाने में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे.
- वहीं मेरठ की रहने वाली 30 वर्षीया हिंदू सिंगल की भी मौत हो गई.
- 48 वर्षीय बरेली की रहने वाली प्रेमवती की भी इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.