उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: छात्रवृत्ति घोटाले में तीन अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में छात्रवृत्ति घोटाले में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में 23 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.

तीन अधिकारी निलंबित
तीन अधिकारी निलंबित

By

Published : Dec 27, 2020, 12:52 PM IST

मथुरा:जनपद में हुए छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर लखनऊ से बड़ी कार्रवाई का दौर जारी है. छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर सहायक विकास अधिकारी सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मुख्यमंत्री के आदेश पर पहले ही जिला समाज कल्याण अधिकारी की निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. आरटीआई में खुलासा होने के बाद जनपद में 23 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की बात सामने निकल कर आई थी.

शनिवार की देर रात शासन स्तर से जनपद में हुए 23 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल कुमार, कनिष्ठ सहायक योगेश कुमार और नवीन मल्होत्रा को निलंबित कर दिया गया. यह तीनों अधिकारी राजीव भवन परिसर के समाज कल्याण कार्यालय में तैनात थे.

आरटीआई में हुआ खुलासा

जनपद के वित्तविहीन शैक्षिक संस्थान की ओर से अधिकारियों की मिलीभगत से छात्रों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके बैंक खाते खोले गए. इसमें छात्रों की छात्रवृत्ति मंगवाई गई. आरटीआई खुलासा होने के बाद 23 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई है.

तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने पाया दोषी

लखनऊ की तीन सदस्यीय जांच टीम की जांच में ग्यारह मान्यता विहीन शैक्षिक संस्थानों में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में करोड़ों रुपये के गोलमाल की बात प्रकाश में आई. 23 कॉलेजों के पांच हजार से अधिक छात्रों को कोर्स पूरा नहीं कराया गया और करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति अधिकारियों की मिलीभगत से बंदरबांट कर दी गई.

मुख्य विकास अधिकारी नितिन गॉड ने बताया कि जनपद में हुए छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर शासन स्तर पर शनिवार की देर रात तीन और अधिकारी निलंबित करने के आदेश प्राप्त हो चुके हैं. छात्रवृत्ति घोटाले में करोड़ों रुपये की बात सामने आई है. अभी और भी कोई अधिकारी इसमें सम्मिलित होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details