मथुरा: जिले में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. जनपद में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के तीन नए मरीज मिले. जनपद में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है. इन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगरा और दिल्ली भेजा गया है.
मथुरा में ब्लैक फंगस के मिले 3 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 7
यूपी के मथुरा में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के तीन नए मरीज मिले. जनपद में फंगस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसे संक्रमितों की निगरानी की जा रही है.
नहीं थम रहा ब्लैक फंगस का कहर
एक तरफ कोविड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, दूसरी ओर ब्लैक फंगस का खौफ है. देश-प्रदेश में आए दिन कोविड और ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जनपद में ब्लैक फंगस के मामले भी सामने आ रहे हैं. जनपद में अब तक सात लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं. नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में ब्लैक फंगस के तीन केस सामने आए. ब्लैक फंगस से ग्रसित लोगों को उपचार के लिए दिल्ली और आगरा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों पर लगातार निगरानी बनाए हुए है. हर रोज सैंपलिंग की जा रही है. संक्रमित लोगों को बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.