मथुरा:एसओजी टीम व थाना नौहझील पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों अभियुक्तों ने जनपद में एक सेल्समैन और दुकान बंद कर घर जा रहे सोनार से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की लूट की थी. वारदात के बाद से ही पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी.
मथुरा के थाना नौहझील पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने 924 ग्राम चांदी, तीन तमंचा, 6 कारतूस और 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए हैं. बदमाशों ने 20 जुलाई 2020 को कोलार बॉर्डर के पास सेल्समैन के साथ लूटपाट की थी. गिरफ्तार लुटेरों ने थाना हाईवे इलाके के जय गुरुदेव पुल के पास से 3 सितंबर को दुकान बंद कर अपने घर जा रहे छैल बिहारी ज्वेलर्स से सोना-चांदी के गहने लूट लिए थे. पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना नौहझील और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों लुटेरों को दबोच लिया.