मथुरा: जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे तीन मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया. तीनों मृतक झारखंड राज्य के रहने वाले थे, जो यहां भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों में दो सगे भाई थे
ईंट भट्ठे पर काम करने वाले तीन मजदूरों की संदिग्ध मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले तीन मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तीनों युवक झारखंड राज्य के रहने वाले थे. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
मथुरा में मजदूरों की मौत.
ईंट भट्ठे पर काम कर रहे दो सगे भाई भीमा (35 वर्ष), राजकुमार (32 वर्ष) और राजकुमार का साला रूपचंद (36 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तीनों झारखंड के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि तीनों नौहझील इलाके स्थित एक ईंट भट्ठे पर पिछले दो महीने से काम कर रहे थे. पुलिस को आशंका है कि शराब पीने से मजदूरों की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.