उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दो कार की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

By

Published : Oct 28, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 2:26 PM IST

दो कार की टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल.
दो कार की टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल.

10:35 October 28

यूपी के मथुरा जनपद के महावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह दो कार आपस में टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं.

मथुरा :जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर से जबरदस्त हादसा देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार दो कारों की आपस में टक्कर हो गई, इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दर्दनाक हादसा महावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ है. जानकारी के अनुसार एक कार नोएडा से आगरा जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. घायलों को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया. साथ ही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में लग गई है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर जबरदस्त सड़क हादसा

मंगलवार की सुबह महावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे माइलस्टोन 118 पर तेज रफ्तार दो कार आपस से टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

एक ही परिवार के तीन की मौत

कार सवार 50 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई. जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिसकर्मी मोहित ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर दो कार आपस में टकरा गई. जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है.
एंबुलेंस चालक दिलीप ने बताया कि कार आपस में टकराई गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है. कार सवार सभी लोग नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे.

Last Updated : Oct 28, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details