मथुरा: पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट-पाट का खुलासा करते गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे पर सक्रिय होकर लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया है.
क्या कहते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में पड़ने वाले एक्सप्रेस वे पर विगत कुछ दिनों से राहगीरों के साथ लूट की घटनाएं प्रकाश में आ रही थी. थाना सुरीर में हुई लूट और छह व्यक्तियों द्वारा राहगीरों से चलती बस में लूटपाट की गई थी, इन सभी घटनाओं के साथ-साथ रविवार रात में थाना सादाबाद क्षेत्र हाथरस व थाना बलदेव क्षेत्र में तीन लूट की घटनाएं हुई थी. इन सभी घटनाओं के वादियों से बात की गई तो अभियुक्तों का हुलिया व प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल एक समान पाई गई. इसी आधार पर एसपी क्राइम और एसपी देहात की अध्यक्षता में पुलिस के साथ-साथ एसओजी, स्वॉट और सर्विलांस को भी लगाया गया. लगातार एक्सप्रेस वे पर चेकिंग कराई गई. इन सभी घटनाओं के पीछे जो गैंग है, उसके 3 मेंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गैंग का लीडर योगेश, साथी दुष्यंत और गौरव को गिरफ्तार किया गया है.