मथुरा: जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से 3 सगे भाइयों की मौत हो गई. तीन भाइयों के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार मगोर्रा थाना क्षेत्र सिंगारा पट्टी गांव में एकादशी का भंडारा आयोजित किया गया था. इस भंडारे में सुंदरलाल के बेटे मोनू, पंकज और सोनू प्रसाद खाने गए थे. भंडारा खाकर लौटते समय तीनों भाई रास्ते में एक तालाब के किनारे पहुंचे. जिसके बाद तालाब में नहाने गया मोनू गहरे पानी में डूबने लगा. दूसरा भाई पंकज बचाने गया तो वह भी गहरे पानी में डूबने लगा. दो भाइयों को डूबता देख तीसरा भाई सोनू भी तालाब में कूद पड़ा. वह भी दो भाइयों के साथ डूबने लगा. देखते-देखते तीनों भाई तालाब के गहरे पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. गोताखोरों को लेकर पहुंची पुलिस ने तालाब के गहरे पानी में डूबे तीनों भाइयों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीनों भाइयों की मौत हो चुकी थी. तीनों भाइयों की एक साथ मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.