मथुराःकोरोना महामारी के बीच अब जिले में एक और नई बीमारी से लोगों में दहशत फैल गई है. जिले में एक तरफ बड़ी संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और लोगों की जान भी जा रही है. वहीं, अब ब्लैक फंगस के 3 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग तीनों मरीजों की जानकारी जुटा रहा है.
ब्लैक फंगस के मरीजों की जुटाई जा रही जानकारी
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि अभी जनपद मथुरा में जो कोविड के केस मिल रहे थे उसमें ब्लैक फंगस से जुड़ा हुआ कोई भी मामला नहीं मिला था. लेकिन अब हमें जानकारी मिली है कि राया, वृंदावन और एक अन्य जगह से तीन लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आएं हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, कि मरीज वह कब संक्रमित हुए थे. डॉ. भूदेव ने बताया कि मुख्य रूप से जब डायबिटीज से ग्रसित संक्रमित मरीज ठीक हो जाते हैं तो कई लोगों में उसके बाद भी शुगर लेवल हाई होता है. ऐसे लोगों में नाक में कोई परेशानी उत्पन्न होती है या फिर कहीं भी एक ऐबसेस टाइप की बनती है, उसमें यह फंगस मल्टीप्लाई और ग्रोथ करने लग जाता है.