मथुरा:बीती 18 मई को छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिला था. इसके बाद मृतक की पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मथुरा: युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, स्कूल में मिला था शव - accused arrested in mathura
जिले के छाता थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवक का शव स्कूल में मिला था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
क्या है मामला
⦁ शनिवार को छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी में एक युवक का शव मिला था.
⦁ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.
⦁ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
⦁ आरोपियों के पास से तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किया गया है.
मृतक का परिवारिक भाई दिनेश ने अपने साथियों दीपक और गुलाब के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों अभियुक्त कहीं जाने के लिए लक्ष्य इंटर कॉलेज के सामने खड़े हैं. इस सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात