उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हाई अलर्ट जारी - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिलें में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों को किसी अज्ञात ने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.

By

Published : Aug 9, 2019, 2:21 AM IST

मथुराःशहर के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और वृंदावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फोन से मिली धमकी से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं सुरक्षा जांच एजेंसियों ने सीडीआर के माध्यम से फोन नंबर के ग्राहक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

शहर में हाई अलर्ट जारीः

  • मंदिर के कर्मचारी के फोन पर किसी अज्ञात नंबर से धमकी धमकी दी गई.
  • जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और वृंदावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही.
  • धमकी भरे फोन से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
  • पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसके फोन से किसी टूरिस्ट ने कई जगह पर फोन किया है.
  • पुलिस गिरफ्तार युवक के बताए अनुसार टूरिस्ट की तलाश कर रही है.


प्रेम मंदिर के कर्मचारी को फोन पर मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटे बाद फोन इस्तेमाल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया . पूछताछ की गई तो पता चला है कि युवक एक टूरिस्ट को घुमाने के लिए गया था. तभी टूरिस्ट ने युवक के फोन से कॉल कर मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने सात टीमें गठित कर अज्ञात टूरिस्ट की तलाश कर रही है.

-ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी, मथुरा


ABOUT THE AUTHOR

...view details