उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र - द्वारकाधीश मंदिर मथुरा

मथुरा जिले में सोमवार रात एक कॉपर के बर्तनों के गोदाम में चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने गोदाम को निशाना बनाते हुए उसमें रखे हुए लगभग 5 लाख रुपये सहित सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है और गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

etv bharat
बर्तनों के गोदाम में चोरी

By

Published : Jun 14, 2022, 10:44 PM IST

मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर से कुछ दूरी पर बीती रात एक कॉपर के बर्तनों के गोदाम में चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने गोदाम को निशाना बनाते हुए उसमें रखे हुए लगभग 5 लाख रुपये सहित सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. चोर घटना को अंजाम देकर गोदाम स्वामी के नाम एक धमकी भरा पत्र छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि अगर गोदाम स्वामी ने घटना की शिकायत पुलिस से की तो आरोपी पीड़ित के पूरे परिवार को जान से मार देंगे. घटना के बाद से ही पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है और गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

दरअसल, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर के रहने वाले हितेश अग्रवाल का द्वारकाधीश मंदिर के नजदीक विश्राम घाट पर कॉपर के बर्तनों का एक गोदाम है. मंगलवार सुबह जैसे ही वह अपने गोदाम पर पहुंचे और उन्होंने गोदाम खोलने की कोशिश की तो गोदाम का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी मशक्कत के बाद जब गोदाम स्वामी दरवाजा तोड़कर गोदाम में दाखिल हुए तो उनके होश उड़ गए. गोदाम में तीन कैश लॉकर टूटे हुए थे और एक अलमारी भी खुली पड़ी हुई थी. उन्होंने जब गोदाम की तलाशी ली तो उन्होंने पाया कि लगभग 5 लाख रुपये केश और 200 ग्राम के सोने चांदी के आभूषण गायब है.

पढ़ेंः बदमाशों ने धारदार हथियार से की पति-पत्नी की हत्या

गोदाम स्वामी को अज्ञात चोरों द्वारा छोड़ा गया एक पत्र भी मिला, जिसमें चोरों द्वारा गोदाम स्वामी को धमकी दी गई थी कि अगर उसने किसी से भी इस घटना की शिकायत की तो आरोपी चोर पीड़ित गोदाम स्वामी के पूरे परिवार को जान से मार देंगे. आनन-फानन में गोदाम स्वामी द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी..

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details