उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mathura में ई स्टांप वेंडर के चैंबर से 6 लाख ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस - मथुरा की न्यूज हिंदी में

मथुरा में ई स्टांप वेंडर के चैंबर से छह लाख रुपए चोरी होने से हड़कंप मच गया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Etv bharat
मथुरा में ई स्टांप विक्रेता के चेंबर से 6 लाख ले उड़ा अज्ञात जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 3, 2023, 3:01 AM IST

मथुरा: जनपद के रजिस्ट्री कार्यालय में बीती देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक स्टांप वेंडर के चैंबर से एक व्यक्ति 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. मामले की जानकारी लगते ही रजिस्ट्री कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. चोरों की तलाश की जाने लगी. चोरों ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वे रुपए लेकर आसानी से फरार हो गए.

पीड़ित स्टांप वेंडर की ओर से पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी.

ई स्टांप वेंडर नानक चंद रजिस्ट्री कार्यालय मथुरा में ई स्टांप का काम करते हैं. उनके मुताबिक बीती देर शाम वह किसी अन्य के चैंबर में पेटी में छह लाख रुपए रख चले गए. कुछ देर बाद वह जब अपने चैंबर पर लौटे तो पेटी देखकर उनके होश उड़ गए. उनकी पेटी से छह लाख रुपए गायब थे. पेटी से रुपए गायब होने पर वह परेशान हो गए. आनन-फानन में नानक चंद की ओर से अन्य लोगों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई.

जानकारी लगते ही लोगों ने चोर की तलाश शुरू कर दी. काफी तलाशने के बाद भी चोर का कुछ पता नहीं चल सका. कई लोगों से पूछताछ के बाद भी चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी. थक-हारकर नानक चंद ने पुलिस की शरण ली और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं पूरे मामले में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि चोर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Kanpur में रामचरित मानस की चौपाइयों से केमिस्ट्री पढ़ा रहे ये शिक्षक, छात्र बोले- लाजवाब...

ABOUT THE AUTHOR

...view details