उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में चोरों ने उड़ाई पुलिस की बाइक

यूपी के मथुरा में चोर पुलिस के वाहनों को भी नहीं बख्श रहे हैं. वृंदावन में चोरों ने पुलिस की बाइक चोरी कर ली. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया और बरामद कर लिया.

मथुरा में चोरों ने उड़ाई पुलिस की बाइक
मथुरा में चोरों ने उड़ाई पुलिस की बाइक

By

Published : Dec 10, 2020, 11:08 PM IST

मथुरा:जिलेमें चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. धर्म नगरी वृंदावन में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर और विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास चोर पुलिस की बाइक चुराकर फरार हो गए. पुलिस की मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिलते ही पूरे मथुरा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर बरामद की बाइक

आरक्षी राजेन्द्र और धीरेंद्र की बाइक से मंदिर में दर्शन करने आए थे. बुधवार रात करीब 12.30 बजे दोनों पुलिसकर्मियों ने मंदिर के गेट के पास बाइक खड़ी की. वह जब दर्शन करके वापस लौटे तो उनकी बाइक चोर लेकर फरार हो गए थे. बाइक चोरी होने की सूचना के बाद सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की निरीक्षण किया और मंदिर समेत कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया और युवक से चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली. पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को लगभग 12 बजे थाना वृंदावन क्षेत्र में बांके बिहारी मंदिर के पास से एक चेतक बाइक को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था. इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक छानबीन करके उक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल चुराने वाले अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details