उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: चोरों ने जिला सहकारी बैंक में वारदात को दिया अंजाम - thieves steal

यूपी के मथुरा जिले में सोमवार रात्रि को चोरों ने जिला सहकारी बैंक को निशाना बनाया है. चैनल का ताला तोड़कर बैंक के अंदर घुसे चोरों ने पहले तो सेफ तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर कम्प्यूटर के तीन टीएफटी मॉनीटर लेकर फरार हो गए. बैंक के उप महाप्रबंधक ने कुछ अभिलेख चोरी होने की आशंका भी जताई है.

जिला सहकारी बैंक में हुई चोरी.
जिला सहकारी बैंक में हुई चोरी.

By

Published : Sep 29, 2020, 3:04 PM IST

मथुरा:धर्म नगरी में बेखौफ चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक बार फिर वृंदावन थाना क्षेत्र के पत्थर पुरा सहकारी बैंक में घटना को अंजाम दिया है. चोर बैंक में रखे हुए कम्प्यूटर के तीन टीएफटी मॉनिटर ही चुरा कर फरार हो गए.

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि सहकारी बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उनका कहना था कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक से चोर नकदी नहीं चुरा पाए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.

इस घटना को देखने से लग रहा कि जनपद के चोरों में प्रशासन का खौफ नहीं है. क्योंकि चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर जिला सहकारी बैंक में घटना को अंजाम दिया है. अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्द वारदात का खुलासा कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details