मथुरा: मथुरा के वृंदावन में एटीएम बदलकर वृद्ध और महिलाओं को चूना लगाने वाले दिल्ली के रहने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे पिछले 6 महीने से वृंदावन में एटीएम बदलकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन से अधिक एटीएम बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है. वृंदावन में हर रोज भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं, जिनको आरोपी लगातार शिकार बना रहे थे.
क्या है पूरा मामला
धर्म नगरी वृंदावन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी वृंदावन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के रुपये पार करने वाले दो युवकों गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अटल्ला चुंगी से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके हवाले से आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.