मथुरा: मदरसा में 21 बच्चे सहित मौलवी की करायी गयी थर्मल स्कैनिंग - madarsa in mathura
मथुरा जिले के दरेसी रोड स्थित मदरसा में 21 बच्चे होने की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य की टीम ने सभी बच्चों और मौलवी की थर्मल स्कैनिंग की.
मथुरा: शहर के दरेसी रोड स्थित मदरसा में 21 बच्चे होने की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौलाना सहित सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई. मदरसा में रह रहे सभी बच्चे पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं, जो दो साल से रह कर पढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य की टीम ने सभी बच्चों और मौलवी की थर्मल स्कैनिंग की, जो सामान्य टेंपरेचर से ज्यादा निकली. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 25 मार्च को लॉकडाउन घोषित कर दिया था, जिसके चलते सभी बच्चे वापस घर नहीं जा सके.
डॉक्टर गोपाल ने बताया कि मदरसा में रह रहे मौलवी और बच्चों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई है, जो कि सामान्य टेंपरेचर से ज्यादा है. छह घंटे के अंतराल के बाद दोबारा से थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी.