उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जटिल व गंभीर समस्या बनता जा रहा है अतिक्रमण, लोग परेशान - state news

जिलें में अतिक्रमण एक जटिल और गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिसका निदान अभी तक जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. प्रशासन कभी-कभी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर देता है मगर समस्या जस के तस बनी रहती है

स्थानीय लोग

By

Published : Feb 3, 2019, 2:40 PM IST

मथुरा: शहर वासियों के लिए अतिक्रमण एक आम नहीं बल्कि जटिल व गंभीर समस्या बनती जा रही है. दिन रोज बढ़ता अतिक्रमण जनपद वासियों व बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए घोर चिंता का सबब बन गया है. अतिक्रमणकारियों के हौंसले इस कदर परवान चढ़े हुए हैं कि उसके आगे प्रशासन का कद बौना प्रतीत हो रहा है. अतिक्रमणकारियों के आतंक का बेहतर या यूं कहें कि डरावना नमूना मथुरा शहर के मुख्य बाजार होली गेट मैं दिखाई देता है.

जटिल व गंभीर समस्या बनता जा रहा है अतिक्रमण,देखें यह वीडियो


अतिक्रमणकारियों ने होली गेट व उसके आसपास के सभी क्षेत्रों को घेर रखा है. गोवर्धन चौराहे से लेकर थाना हाईवे तक की सीमा का तो हाल ही बहुत बुरा है. उसमें भी खासतौर पर मंडी चौराहा जो कि जनपद का प्रसिद्ध चौराहा है. सर्विस रोड पर ठेले वालों नें सड़क को चारों तरफ से इस तरीके से घेर रखा है कि वहां से गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी तो अतिक्रमण के कारण घंटो लगने वाला जाम लोगों के लिए आफत बन जाता है।

मथुरा में अतिक्रमण एक जटिल समस्या है जिसका निदान अभी तक जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. प्रशासन कभी-कभी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर देता है मगर समस्या जस के तस बनी रहती है. वहीं अतिक्रमणकारी भी प्रशासन के आने पर अपना अतिक्रमण हटा लेते हैं और प्रशासन के जाने के बाद पुनः वापस वहीं अतिक्रमण कर लेते हैं. इससे स्थिति जस के तस बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details