मथुरा:जनपद के यमुनापार पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को यमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसना टीला के पास गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से ढाई लाख रुपये के आभूषण और नकदी बरामद की गई है.
मथुरा: शातिर चोर गिरफ्तार, नशे की जरूरत पूरी करने के लिए करता था चोरियां
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे का आदी है और अपनी नशे की जरूरत पूरी करने के लिए चोरियां करता था.
घटना के बारे में जानकारी देते सीओ सदर
नशे की जरूरत पूरी करने के लिए करता था चोरियां
- थाना यमुनापार पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना यमुनापार पुलिस चोरी और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है.
- मुखबिर की सूचना पर गोसना टीला के पास राधे कोल्ड स्टोर से आरोपी वीरेंद्र निवासी गांव घोषणा थाना यमुनापार को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है.
- उसके पास से ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 4160 रुपये बरामद किए गए हैं.
- आरोपी नशे का आदी है और अपनी नशे की जरूरत पूरी करने के लिए चोरियां करता था.