उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीड़िता दर-दर की खा रही ठोकरें, जानिए क्यों

मथुर जिले में लाखों रुपये की चोरी की घटना का तीन माह बीत जाने के बाद भी खुलासा न होने से पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. पीड़िता ने तहरीर देकर शिकायत की थी.

पीड़िता वहीदा खानम
पीड़िता वहीदा खानम

By

Published : Mar 6, 2021, 4:42 PM IST

मथुरा: जिले मेंलाखों रुपये की चोरी की घटना के तीन माह बीत जाने के बाद भी खुलासा न होने से पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. छत को काटकर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की. कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका है.


ये भी पढ़े:मथुरा में आर्थिक तंगी के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या

छत काटकर घर में घुसे थे चोर

पीड़िता वहीदा खानम ने बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के भरतपुर गेट लालगंज सैयद वाली गली की रहने वाली है. 18 नवंबर से 23 नवंबर तक वह दिल्ली में एक शादी कार्यक्रम में परिवार सहित गई थी. इसी बीच घर में चोरी हो गई. मेन गेट का ताला नहीं तोड़ा. छत को काटकर चोरों ने घर में प्रवेश किया था. चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए.

18 से 20 लाख रुपये की हुई थी चोरी

23 नवंबर को पीड़िता और उनका परिवार घर आया, तब चोरी की जानकारी हुई. 18 से 20 लाख रुपये की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. इसमें पौने पांच लाख रुपये नकद अलमारी के अंदर रखे हुए थे. पीड़िता ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि हमारी गली में अन्य कोई व्यक्ति नहीं आता. काफी दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इस चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है. मैं लगातार पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details