उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन आश्रम में चोरी, हजारों की नकदी ले उड़े चोर - mathura police

वृंदावन के आश्रम में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने एक आश्रम से करीब 50 हजार रुपए की नकदी और सामान चुरा ले गए.

आश्रम में चोरी
आश्रम में चोरी.

By

Published : Nov 11, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:57 PM IST

मथुरा: धर्मनगरी में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर खुलेआम पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. जबकि पुलिस अब तक इन चोरों पर नकेल कसने में फिसड्डी साबित हुई है. ऐसा ही एक मामला वृंदावन थाना क्षेत्र के कैलाश नगर रोड स्थित माधवकुंज आश्रम में सामने आया है. यहां चोरों ने दिनदहाड़े आश्रम को निशाना बनाया और आश्रम में रखे हजारों की नकदी और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए. आश्रम के महंत ने पुलिस को तहरीर देते हुए घटना की शिकायत की. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर चोरी की वारदात की जांच शुरू कर दी है.

वृंदावन आश्रम में चोरी.

हजारों की नकदी, सामान ले उड़े चोर
पहले बैंक, फिर घर और अब आश्रमों पर चोरों की नजर है. अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र के कैलाश नगर रोड स्थित माधव कुंज आश्रम में दिनदहाड़े चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई. आश्रम से चोरों ने करीब 50 हजार रुपए की नकदी और महंगे सामान चुरा ले गए. आश्रम के महंत सुंदरदास महाराज ने बताया कि वह कमरे में ताला लगाकर भोजन करने के लिए आश्रम से बाहर गए थे. इसी बीच चोर आश्रम में आए और दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे के दरवाजे को तोड़कर रुपयों का थैला व अन्य कीमती सामान भी अपने साथ लेकर फरार हो गए.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details