मथुरा: कोरोना काल में भी धर्म नगरी वृंदावन में चोरी और लूट आदि की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला कोतवाली इलाके के चैतन्य विहार फेस-2 का है. यहां अज्ञात चोरों ने एनएसजी के जवान के बंद मकान में धावा बोला. चोरों ने मकान मालिक और किराएदार के कमरों का ताला चटका कर लगभग 3 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया और आसानी से फरार हो गए.
मथुरा: एनएसजी जवान के घर चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर - theft in mathura
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चोरों ने एनएसजी के जवान के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, एनएसजी का जवान इन दिनों दिल्ली में पोस्टेड हैं. वहीं उनका किराएदार भी कुछ दिनों के लिए दिल्ली गया हुआ था. इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने बंद मकान में सीढ़ी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
वृंदावन थाना क्षेत्र के चैतन्य विहार फेस-2 में शिवांशु तिवारी का मकान है, जो एनएसजी दिल्ली में पोस्टेड होने के कारण फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. शिवांशु के मकान में मयंक कुमार अपने परिवार के साथ किराए पर काफी सालों से रह रहे हैं. वह भी अपने परिजनों के साथ 23 सितंबर को दिल्ली चले गए थे. जब वह दिल्ली से वापस लौटे तो उनके कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. साथ ही कमरे में रखे टीवी, लैपटॉप, आईफोन, इन्वर्टर, बैटरी, सोने-चांदी के आभूषण आदि सामान और 50 हजार की नकदी गायब थी.
वहीं मकान मालिक के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था और कमरे से टीवी, इंडक्शन आदि सामान गायब था. इसके बाद मयंक ने पास में लगे सीसीटीवी में देखा तो उनके होश उड़ गए. चोरों ने सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किया था. इसके बाद चोर माल पर हाथ साफ कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. वहीं मयंक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.