मथुरा: लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है. इसी का फायदा कर एक चोर ने बलदेव थाना क्षेत्र के कैलाश रोड स्थित राधारानी मेडिकल स्टोर पर धावा बोल दिया. चोर हजारों की नकदी लेकर बड़ी ही आसानी से रफूचक्कर हो गया. वहीं घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
चोर ने मेडिकल स्टोर से हजारों रुपये की नकदी सहित कुछ दवाइयों को भी पार कर दिया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार ने बताया कि उसके मेडिकल स्टोर में देर रात एक चोर आया और हजारों की नकदी के साथ कुछ आवश्यक दवाइयां लेकर फरार हो गया.
मथुरा: चोर ने मेडिकल स्टोर पर बोला धावा, हजारों की नकदी लेकर फरार - lockdown in uttar pradesh
मथुरा में लॉकडाउन के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर चोर ने धावा बोल दिया. स्टोर से हजारों की नकदी लेकर चोर बड़ी ही आसानी से फरार हो गया.
![मथुरा: चोर ने मेडिकल स्टोर पर बोला धावा, हजारों की नकदी लेकर फरार theft in medical store in mathura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6832978-1038-6832978-1587133347117.jpg)
घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है
दुकानदार ने बलदेव थाने में मामले की तहरीर देकर शिकायत की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.