उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हैंडलूम मालिक के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - up news

यूपी के मथुरा में हैंडलूम मालिक के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मालिक अपनी आंख का ऑपरेशन कराने दिल्ली गए हुए थे.

हैंडलूम मालिक के घर लाखों की चोरी.

By

Published : Sep 29, 2019, 9:37 AM IST

मथुरा:जनपद नगर कोतवाली क्षेत्र दलपत खिड़की के पास हैंडलूम स्वामी के घर लाखों रुपए की चोरी होने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब हैंडलूम मालिक अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली गए हुए थे. घर आकर देखा तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा मिला.

हैंडलूम मालिक के घर लाखों की चोरी.

बता दें कृष्ण हैंडलूम मालिक युगल किशोर अग्रवाल अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए गुरुवार को दिल्ली गए हुए थे. शनिवार की देर शाम जब घर पहुंचे तो देखा कि चोर कमरे का जंगला काटकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे. वहीं घर में रखी चार लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही लैपटॉप और सारा सामान चोर अपने साथ ले गए.

पूरी घटना की फॉरेंसिक जांच टीम, डॉग स्क्वायड ओर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
राकेश कुमार, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details