मथुराः जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नयावास में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोर बड़ी ही आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
मथुराः बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना - बंद मकान में चोरी
मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया और घर का सामान लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बंद मकान पर चोरी
मकान मलिक किशन चंद गुप्ता, पत्नी की बीमारी के चलते हरियाणा में गए हैं. वहीं उनकी पत्नी का इलाज जारी है. वे जब हरियाणा से अपने घर वापस आए तो, मकान के ताले टूटे हुए थे और घर में रखा हुआ सामान गायब था .इसके बाद किशन चंद गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.