उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने 4 दुकानों से साफ किया लाखों का माल, तलाश में जुटी पुलिस - मथुरा क्राइम

मथुरा जिले के रामदुलारी मार्केट से चोरों ने एक साथ चार दुकानों से लाखों का सामान चोरी कर लिया. फिलहाल, दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

4 दुकानों से लाखों का माल चोरी
4 दुकानों से लाखों का माल चोरी

By

Published : Mar 25, 2021, 5:52 PM IST

मथुरा:जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन चोर पुलिस को खुली चुनौती देकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला यमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामदुलारी मार्केट में देखने को मिला. यहां चोरों ने एक ही मार्केट से चार दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी सहित माल पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने दुकान मालिकों की तहरीर पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला

दरअसल, यमुनापार थाना क्षेत्र स्थित रामदुलारी मार्केट में अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात चार दुकानों को निशाना बनाया. चोरों ने इन दुकानों से लगभग आठ लाख के माल पर नकदी सहित हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह दुकान मालिक प्रमोद चौधरी अपनी दुकान खोलने पहुंचे. जैसे ही उन्होंने अपनी दुकान का ताला टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा हुआ सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, और नकदी सहित काफी सामान गायब था.

ये भी पढ़ें-सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर जेवरात लूट ले गये लुटेरे

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने बाहर आकर शोर-शराबा मचाया. उन्होंने देखा कि साथ वाली तीन अन्य दुकानों के ताले भी टूटे हुए थे. प्रमोद ने अन्य दुकानदारों को भी फोन द्वारा सूचना दी, जिसके बाद अन्य दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details