उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों की चोरी - lakhs stolen in electronic shop

यूपी के मथुरा में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में चोरों ने राधिका इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान और नकदी लेकर फरार हो गए.

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से नगदी सहित लाखों की चोरी.
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से नगदी सहित लाखों की चोरी.

By

Published : Oct 22, 2020, 2:26 PM IST

मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही एक चोरी की घटना केशवधाम पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पापड़ी चौराहे के समीप हुई, जहां अज्ञात चोर राधिका इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी उड़ा ले गए. घटना की जानकारी पर पहुंचे दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी.

दुकानदार ने बताया कि रात 9 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे. दूसरे दिन की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दुकान का ताला टूटा हुआ है. जब दुकान पर पहुंचकर देखा गया तो पता चला कि दुकान से नकदी और एलईडी टीवी चोरी हुई है. इस संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

मथुरा में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बांके बिहारी के दर्शन बिन नहीं जाऊंगी घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details