मथुरा: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम को निशाना बनाते हुए चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोर बैटरी सहित कई अन्य कीमती उपकरण उड़ा ले गए. इसके बाद पीड़ित ट्रैक्टर शोरूम स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ शिकायत की.
मथुरा में चोरों ने ट्रैक्टर शोरूम को बनाया निशाना - मथुरा पुलिस
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्णा नगर क्षेत्र में चोरों ने ट्रैक्टर शोरूम से बैटरी सहित अन्य उपकरणों पर हाथ साफ करते हुए हजारों रुपये का सामान पार कर दिया. घटना की जानकारी ट्रैक्टर शोरूम मालिक को सुबह हुई. इसके बाद थाने में चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर शिकायत की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जिले में चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. चोर घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर का है. यहां फार्मट्रेक ट्रैक्टर एजेंसी पर देर रात चोरों ने पीछे के रास्ते से घुसकर शोरूम में रखीं बैटरी और ट्रैक्टर के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया. एजेंसी मालिक ने सुबह आकर देखा तो पाया कि चोरों ने पीछे के रास्ते चढ़कर बैटरी सहित ट्रैक्टर के उपकरणों को चुरा लिया है. वहीं घटना की सूचना चौकी कृष्णानगर को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
चोरों ने ट्रैक्टर शोरूम को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये के ट्रैक्टर संबंधित उपकरण और बैटरी पर हाथ साफ कर दिया. चोर बड़ी ही आसानी से घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए. ट्रैक्टर शोरुम स्वामी महेश खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात में चोरों ने शोरूम के पीछे से दीवारों के ऊपर से चढ़कर शोरूम में प्रवेश किया और ट्रैक्टर के हजारों रुपये के उपकरण और बैटरी चोरी कर ले गए. थाने में चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर शिकायत की गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.