उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने बैंक की छत काटी पर नहीं कर सके चोरी - मथुरा जिले में अपराध

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित गोवर्धन क्षेत्र में चोरों ने बैंक की छत काट दी. केनरा बैंक की छत काटकर अंदर भी घुसे पर चोरी में सफल नहीं हो सके.

छत काटकर चोरी का प्रयास
छत काटकर चोरी का प्रयास

By

Published : Dec 21, 2020, 9:22 AM IST

मथुराःजिले के गोवर्धन क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक की छत को काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया. हालांकि चोर सफल नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि रविवार को करीब आधा दर्जन चोर बैंक के पीछे बनी टाल से होकर ऊपर छत पर पहुंचे. उसके बाद छत को काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए. लॉकर स्ट्रांग होने के चलते चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया. जाते-जाते चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की केबल काटकर चले गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

घटना की जांच करती पुलिस

स्थानीय पुलिस को दी सूचना
रविवार को स्थानीय लोगों ने गोवर्धन में स्थित केनरा बैंक के कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि बैंक की छत को काटकर चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया है. सूचना पाकर बैंक कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए. बैंक कर्मचारी रामकिशन ने बताया कि जंगल की तरफ से कुछ बदमाश आए थे. उन्होंने बैंक की छत को काटने की कोशिश की. यहां पर हमारे मिलने वाले रहते हैं जो अपने कमरे का लॉक लगाकर सो रहे थे. सुबह जब मैनेजर साहब किसी काम से आए तो उन्हें पता चला कि बैंक की छत कटी हुई है. तकरीबन 4 से 6 लोग हो सकते हैं जिन्होंने छत काटी. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details