मथुरा:ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे और निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भगवान राम की भव्य मूर्ति लगने का काम शुरू कर दिया गया है. 200 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित रखा गया है. 100 करोड़ का बजट सरकार ने पास कर दिया है.
अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा लगने से पर्यटकों का आना बढ़ेगा : श्रीकांत शर्मा
जनपद मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा लगाने पर भी बात की.
क्या कहा श्रीकांत शर्मा ने:
- अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भगवान राम की प्रतिमा लगने का काम शुरू हो गया है.
- 200 करोड़ पर का बजट प्रस्तावित रखा गया है.100 करोड़ सरकार ने रिलीज कर दिए हैं.
- इससे अयोध्या में पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा.
- भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या है.
सरकार पूरी तरह से अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. अपराधियों पर राजनीतिक संरक्षण नहीं होगा .समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधियों पर राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था. इसलिए अपराध होते थे. आज हमारी सरकार में चुन चुन कर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है और जेल सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. अलीगढ़ की हो या अन्य जनपद की लेकिन अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री