मथुरा : जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन टीले पर रहने वाले इंदर क्रिस्टोफर की 11 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसकी सूचना इंदर क्रिस्टोफर के मकान के केयरटेकर ने पुलिस को दी थी. केयरटेकर यह दर्शाना चाहता था कि इंदर क्रिस्टोफर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. केयरटेकर एडवर्ड राजू की नियत इंदर क्रिस्टोफर के मकान पर थी. इसके चलते केयरटेकर की नियत खराब हो गई और उसने अपने ही मालिक को मौत के घाट उतार दिया.
क्या है मामला
- वहीं जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो खुलासा हुआ कि इंदर क्रिस्टोफर की गला दबाकर हत्या की गई है.
- जब यह जानकारी इंदर क्रिस्टोफर की बेटी को हुई तो सदर बाजार थाने में बेटी ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया.
- इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
- छानबीन में पुलिस द्वारा पाया गया कि केयरटेकर ने ही अपने मालिक की घर को कब्जाने को लेकर हत्या की गई थी.
- जैसे ही एडवर्ड राजू को थाने में शिकायत की जानकारी हुई उसके बाद से ही राजू फरार हो गया.