उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव ने कहा- सियासी रोटियां सेकने को गरमाया जा रहा लाउडस्पीकर मामला - Loudspeaker case is being heated

मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतारने के मामले में मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव तनवीर अहमद ने कहा कि कुछ लोग सियासी रोटियां सेकने को इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर अब इस तरह की चीजें की जा रही हैं. खैर, कभी भी कोई धर्म यह नहीं सिखाता कि दूसरे धर्म को बुरा भला कहा जाए. उसके अनुयायियों का शोषण किया जाए.

राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए करवाया जा रहा मामला  mathura latest news  mathura news  etv bharat up news  secretary of Mathura Shahi Idgah Masjid  Loudspeaker case is being heated  Loudspeaker case is being heated to bake political loaves
राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए करवाया जा रहा मामला mathura latest news mathura news etv bharat up news secretary of Mathura Shahi Idgah Masjid Loudspeaker case is being heated Loudspeaker case is being heated to bake political loaves

By

Published : Apr 27, 2022, 8:08 AM IST

मथुरा:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को परिसर तक सीमित करने और बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को अविलंब हटाने के आदेश का कान्हा नगरी मथुरा में पालन किया गया. यहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान से लाउडस्पीकरों को उतार लिया गया तो वहीं, कुछ समय बाद मंदिर से लगे शाही ईदगाह मस्जिद से भी लाउडस्पीकर उतार लिए गए. वहीं, जब इस बाबत शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव तनवीर अहमद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग सियासी रोटियां सेकने को इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर अब इस तरह की चीजें की जा रही हैं. खैर, कभी भी कोई धर्म यह नहीं सिखाता कि दूसरे धर्म को बुरा भला कहा जाए. उसके अनुयायियों का शोषण किया जाए. तनवीर ने कहा कि हमने लाउडस्पीकर उतारकर अपनी सद्भावना जाहिर की है. अज़ान, हनुमान चालीसा या फिर कीर्तन-भजन तो हिन्दुस्तान की आत्मा में हैं. ये तो यहां हमेशा होती रही है.

शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव ने कही ये बड़ी बात:शाही ईदगाह मस्जिद के प्रबंधन कमेटी के सचिव व अधिवक्ता तनवीर अहमद ने बताया कि हम हमेशा से ही सद्भावना के हिमायती रहे हैं. खैर, पहले भी जो शाही ईदगाह मस्जिद में लाउडस्पीकर लगे थे, वो मानक के अनुसार बहुत ही धीमी आवाज में केवल अज़ान के दौरान इस्तेमाल होते थे. लेकिन सरकारी आदेश के बाद हमने अपनी सद्भावना जाहिर करने को मस्जिद में लगे लाउडस्पीकरों को उतार लिए हैं. एक मात्र लाउडस्पीकर मस्जिद प्रांगण में लगा है, जिसकी आवाज बहुत धीमी है और इसे अज़ान के समय मात्र एक मिनट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव ने कही ये बड़ी बात

इसे भी पढ़ें - ललितपुर हादसा: सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का किया ऐलान, बस पलटने से 4 लोगों की हो चुकी मौत

उन्होंने कहा कि अज़ान, हनुमान चालीसा और भजन-कीर्तन तो हिन्दुस्तान की जागीर हैं और हमेशा ये होती रही है. लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात में चुनाव नजदीक है इसलिए सियासी पार्टियां अब इसे मुद्दा बना रही है. ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके. हालांकि, कभी किसी भी शख्स ने इन चीजों को लेकर आपत्ति नहीं की है. खासकर मथुरा में तो हमेशा से ही अमन-चैन कायम रहा है. यहां न तो किसी ने हनुमान चालीसा पर आपत्ति जताई और न ही अज़ान को लेकर कुछ कहा. लेकिन कुछ चंद लोग इस मामले को लेकर अपनी सियासी रोटियां सेकने के लिए उत्पात मचाने को इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन धर्म में कहीं भी चाहे कुरान पाक हो, चाहे हनुमान चालीसा हो, बाइबिल हो या फिर गुरु ग्रंथ साहिब हो कहीं भी यह नहीं लिखा कि दूसरे धर्म को गलत कहा जाए और अपने धर्म की आड़ में उत्पात मचाया जाए.

शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव ने बताया कि मथुरा की जनता बहुत समझदार है. हमेशा मथुरा ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. वहीं, उन्होंने कहा कि चारों धामों से निराला ब्रज धाम है और यहां लोग मिल जुलकर रहते हैं. यहां राधा जी की चुनरी सलमा बेगम सीती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details