उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस चौकी के अंदर शराबी ने जमकर मचाया उत्पात - मथुरा पुलिस खबर

यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन थाने के अंतर्गत स्थित अद्दा चौकी में एक व्यक्ति नशे की हालत में घुसकर गया और जमकर हंगामा काटा. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.

etv bharat
चौकी के अंदर शराबी ने जमकर मचाया उत्पात

By

Published : Feb 2, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:05 PM IST

मथुरा:वृंदावन थाना अंतर्गत अद्दा चौकी पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब वहां पर तैनात चौकी इंचार्ज और सिपाहियों की गैर मौजूदगी के चलते एक शराबी युवक ने नशे की हालत में चौकी में घुसकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसने चौकी में रखे दस्तावेजों को फेंकना शुरू कर दिया. वहीं सूचना पाकर घंटों बाद पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया.

पुलिस चौकी के अंदर शराबी ने जमकर मचाया उत्पात
  • वृंदावन थाना के अंतर्गत आने वाली अद्दा चौकी पर अचानक एक व्यक्ति शराब के नशे में चौकी के अंदर घुस गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया.
  • व्यक्ति ने चौकी में रखे हुए दस्तावेज भी उठाकर बाहर सड़क के ऊपर फेंक दिए.
  • चौकी के अंदर रखा हुआ सारा सामान शराबी शख्स ने अस्त-व्यस्त कर दिया.
  • शराबी ने घंटों तक चौकी में बिना किसी भय के उत्पात मचाया गया.
  • सूचना पाकर चौकी पहुंची पुलिस ने शराबी शख्स को हिरासत में ले लिया.
  • घंटों चले इस हंगामे के चलते पुलिस चौकी पर लोगों की भीड़ जुट गई.
  • लोगों का आरोप है कि चौकी खाली रहना अच्छी बात नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: ऑटो पलटने से 6 से ज्यादा सवारी घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

जिस समय चौकी इंचार्ज कोर्ट गए हुए थे और चौकी पर तैनात होमगार्ड को मुलजिम ड्यूटी के लिए थाने पर बुलवा लिया गया था. तभी चौकी में रखे कागजातों को धर्मवीर पुत्र निरंजन निवासी किशोरपुरा वृंदावन ने नशे की हालत में उठाकर बाहर फेंक दिया. इसे हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-रमेश चंद्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर

Last Updated : Feb 2, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details