मथुरा :हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. इसलिए गोभक्तों द्वारा पिछले काफी समय से सरकार से गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की जा रही है. अब इसी मांग को लेकर धर्म नगरी वृंदावन में गोरक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन शुरू की गई है.
नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क के गेट पर अखिल भारतीय वृंदावन गोरक्षा सेवा समिति के बैनरतले यह अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा है. इसमें गोरक्षकों को संतों का भी समर्थन मिल रहा है. अनशन कर रहे गोरक्षकों की मांग है कि सरकार गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करे. मांग पूरी नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल करेंगे.
गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने की मांग को लेकर गोरक्षकों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन यह भी पढ़ें:विश्व के सबसे ऊंचे निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर में लूटपाट, पुलिस प्रशासन मौके पर
अखिल भारतीय वृंदावन गोरक्षा समिति के बैनरतले गांधी जयंती पर गांधी पार्क के मुख्यद्वार पर शुरू हुआ आमरण अनशन व धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में संतों ने इसे अपना समर्थन दिया. समिति के अध्यक्ष वृंदावनदास उर्फ विकास पंडित ने उत्तर प्रदेश में गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने व गोरक्षा टास्क फोर्स गठित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन का एलान किया. धरना व अनशन के दूसरे दिन रविवार को सुबह से ही गोवंश सुरक्षा व संवर्धन के समर्थन में लोगों का जुटना शुरू हो गया.
बड़ी संख्या में संतों व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने समर्थन में आवाज बुलंद की. कहा कि हमारे देश मे गोमाता आर्थिक, सांस्कृतिक व धार्मिक जीवन का मूलाधार है. करोड़ों लोगों के लिए गोवंश सिर्फ पशु नहीं बल्कि श्रद्धा का विषय है.