उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जिला अस्पताल में 1 घंटे में मिलेगी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट - testing of coronavirus

मथुरा के जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन लगने के बाद अब जनपद वासियों ने राहत की सांस ली है. इसके पहले संक्रमण की जांच के लिए सैंपल जनपद से बाहर भेजे जाते थे और रिपोर्ट आने में तीन-चार दिन का समय लगता था. वहीं अब यह जांच जिला अस्पताल में संभव हो पाएगी और घंटे भर के अंदर रिपोर्ट भी मिल जाएगी.

मथुरा
जिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

By

Published : Jun 11, 2020, 4:15 PM IST

मथुरा: जिला अस्पताल मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन इंस्टॉल हो चुकी है. इसके चलते अब जिला अस्पताल में ही संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट घंटे भर के अंदर ही मिल जाया करेगी. जनपद वासियों को जिला अस्पताल में लगी इस मशीन से काफी लाभ मिलेगा. जिस रिपोर्ट के मिलने में पहले तीन-चार दिन का समय लगता था, अब वह 1 घंटे के अंदर ही मिल जाया करेगी. इससे मरीजों को मिलने वाले उपचार में भी अब देरी नहीं होगी. जिला अस्पताल में संक्रमण की जांच करने वाली मशीन के लगने के बाद ब्रज वासियों ने राहत की सांस ली है.

जिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

मथुरा जिला अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन इंस्टॉल हो चुकी है. इस मशीन के लगने से कोरोना की जांच में देरी नहीं होगी और रिपोर्ट आने में भी समय नहीं लगेगा. घंटे भर के अंदर ही संक्रमित मरीज की पुष्टि हो पाएगी. जिला अस्पताल के सीएमएस आरएस मौर्या ने बताया कि कोरोना की जो ट्रू-नेट मशीन है, वह आ गई थी और लखनऊ से आए इंजीनियर ने उसे इंस्टॉल भी कर दिया है. हमने टेस्टिंग करना शुरू कर दी है और इस टेस्टिंग में 1 घंटे या सवा घंटे में रिपोर्ट आ जाती है.

उन्होंने बताया कि इसके लगने के बाद रोगियों का उपचार करने में बहुत मदद मिलेगी. क्योंकि अब तक हम टेस्टिंग के लिए सैंपल बाहर भेजते थे. अब सारी सुविधाएं जिला अस्पताल में उपलब्ध हो गई हैं. इससे मरीजों के इलाज में देरी नहीं होगी. जो रिपोर्ट तीन-चार दिन में आती थी, वह अब 1 घंटे में मिल जाया करेगी. जांच का काम दो शिफ्ट में हो रहा है. पहली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से रात 8 बजे तक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details