उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जिला अस्पताल में बंदरों से दहशत के साए में हैं मरीज - Mathura samachar

उत्तर प्रदेश के मथुरा के जिला अस्पताल में बंदरों की दहशत के चलते सैकड़ों की संख्या में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हमने इसके संबंध में नगर निगम को कई बार अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बंदरों से दहशत के साए में हैं मरीज.

By

Published : Aug 4, 2019, 3:12 PM IST

मथुरा: जिला अस्पताल में बंदर आतंक का पर्याय बने हुए हैं. बंदरों की दहशत के चलते सैकड़ों की संख्या में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बंदर कभी मरीजों को काटकर चोटिल कर देते हैं, तो कभी उनका सामान उठाकर भाग जाते हैं. वहीं जब मरीज इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से करते हैं, तो प्रशासन नगर निगम का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है.

बंदरों से दहशत के साए में हैं मरीज.

क्या है पूरा मामला

  • जिला अस्पताल में बंदर कभी वार्डों में घुसकर मरीजों का सामान उठाकर भाग जाते हैं, तो कभी मरीजों को काटकर घायल कर देते हैं.
  • रोज जिला अस्पताल में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है.
  • मरीज डॉक्टरों के पास भी नहीं पहुंच पाते हैं कि बीच में ही बंदर मरीजों के ऊपर हमला कर उन्हें घायल देते हैं.
  • बंदरों द्वारा मरीजों पर हमला करना अब जिला अस्पताल में आम बात हो गई है.
  • मरीजों के अस्पताल प्रशासन से शिकायत करने पर प्रशासन नगर निगम का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है.
  • जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हमने इसके संबंध में नगर निगम को कई बार अवगत कराया है.
  • नगर निगम द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details