उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत लाइन शिफ्ट करते वक्त 10 मजदूर झुलसे - मथुरा में विद्युत लाइन शिफ्ट

यूपी के मथुरा में विद्युत लाइन को शिफ्ट करने के दौरान लाइन में करंट आ गया. लाइन में करंट आने से दस मजदूर बुरी तरह झुलस गए. जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मजदूरों ने ठेकेदार और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

विद्युत लाइन शिफ्ट करते वक्त 10 मजदूर झुलसे
विद्युत लाइन शिफ्ट करते वक्त 10 मजदूर झुलसे

By

Published : Dec 12, 2020, 10:05 PM IST

मथुराःधर्म नगरी वृंदावन में विद्युत लाइन शिफ्ट करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में विद्युत लाइन शिफ्टिंग के दौरान दस मजदूर झुलस गए. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 33 हजार किलो वाट की लाइन शिफ्टिंग के लिए मजदूर कार्य कर रहे थे .इसी दौरान विद्युत लाइन में शटडाउन लेने के बावजूद भी करंट आ गया. मजदूरों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

तीन की हालत गंभीर
बताया गया है कि ठेकेदार के अधीन विद्युत विभाग में काम करने वाले 10 मजदूर दो 33 हजार की विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने का काम कर रहे थे. तभी अचानक एक विद्युत लाइन में करंट आ गया. वह लाइन दूसरी लाइन से जाते हुए पोल से टच हो रही थी. मजदूर उसी पोल को गाड़ रहे थे. पोल में करंट आने से 10 मजदूर झुलस गए. जिनमें अभी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सही से नहीं किया था शटडाउन
जानकारी देते हुए मजदूर पुष्पेंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति के घर की छत के बिल्कुल नजदीक से 33 हजार की विद्युत लाइन जा रही थी. उसी विद्युत लाइन को हम उस छत से थोड़ा दूर करना चाह रहे थे. जिसके लिए हमने 13 मीटर का खंबा लगवाया था. इसी दौरान शटडाउन लेने के बावजूद भी विद्युत लाइन में करंट आ गया. ठेकेदार ने सही प्रकार से शट डाउन नहीं लिया था जिसके चलते हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details