मथुराः नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ रोड पर उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होते हुए सामने से आ रहे टेंपो में टक्कर मार दी. जिसके चलते घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना लगते ही मृतक के परिजनों सहित ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. आश्वासन मिलने के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जाम खोला. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
मथुराः रोडवेज बस और टेंपो की भिड़ंत, एक की मौत - मथुरा में सड़क हादसा
यूपी के मथुरा जिले में तेज रफ्तार बस ने टेंपो में टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
![मथुराः रोडवेज बस और टेंपो की भिड़ंत, एक की मौत मृतक के परिजनों को समझाती पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:48:22:1599902302-up-mat-02-one-killedin-roadways-busand-auto-collision-1byte-visual-10057-12092020134233-1209f-1599898353-281.jpg)
नौहझील थाना क्षेत्र में शेरगढ़ रोड पर रामा होटल के समीप तेज रफ्तार बस ने टेंपो में टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सीओ रविकांत पाराशर तहसीलदार राकेश सोनी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए. घंटों लगे जाम में वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई. तहसीलदार राकेश सोनी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि थाना नौहझील के गांव दौलतपुर निवासी मोहर सिंह नौहझील की तरफ से टेंपो लेकर शेरगढ़ की ओर आ रहा था. इसी दौरान शेरगढ़ से नौहझील की तरफ जा रही बस ने टेंपो में टक्कर मार दी. जिसमें मोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जनपद में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.