उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मंदिर खोलने को लेकर तैयारियां पूरी, भक्त कर सकेंगे ठाकुर जी के दर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 10 जून से द्वारकाधीश मंदिर का द्वार खोल दिया जाएगा. पूरे ढाई महीने बाद भक्त ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर खोलने को लेकर सरकार ने आवश्यक गाइडलाइन भी जारी किया है, जिसे सभी को पालन करना अनिवार्य है. वहीं द्वारकाधीश मंदिर में सुबह 9:30 से 11:00 और शाम में 6:00 बजे से 7:00 बजे तक दर्शन के लिए समय निर्धारित किया गया है.

temple will be opened on 10 june
10 जून से खोली जाएंगी मंदिर

By

Published : Jun 9, 2020, 3:05 PM IST

मथुरा:जनपद में 10 जून से द्वारकाधीश मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोले दिए जाएंगे. मंदिर प्रशासन ने इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं. मंदिर परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही भक्तों को मंदिर परिसर में शासन की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. द्वारकाधीश मंदिर में 9:30 से 11:00 तक शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.


10 जून से खुलेंगे मंदिर के कपाट
वैश्विक महामारी के वजह से ढाई महीने से मंदिर परिसर को बंद कर दिया गया था. वहीं अब शासन के निर्देश के बाद मंदिरों को खोला जा रहा है. जनपद के द्वारकाधीश मंदिर 10 जून से खोल दिया जाएगा. पूरे ढाई महीने के बाद भक्त ठाकुर जी के दर्शन दिन में दो बार कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की सहमति के बाद मंदिर खोलने के लिए स्वीकृति मिली है.


मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 10 जून से मंदिर खोला जा रहा है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड वॉश कराने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने को मिलेगा. श्रद्धालु गेट नंबर एक से अंदर प्रवेश करेंगे और गेट नंबर दो से बाहर की ओर निकल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details