उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में छाया घना कोहरा, 0.5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोहरे और कपकपाती ठंड के कारण वाहनों की रफ्तार भी रोक दी है. सर्द हवाओं और कोहरे ने लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. न्यूनतम तापमान ढाई से गिरकर 0.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के करीब है.

etv bharat
मथुरा में छाया घना कोहरा.

By

Published : Dec 31, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 11:58 AM IST

मथुरा:जिले में कोहरे और कपकपाती ठंड के कारण वाहनों की रफ्तार रुकी हुई नजर आ रही है. लोग घरों से बाहर बमुश्किल ही निकल पा रहे हैं. वहीं इस कपकपा देने वाली ठंड में लोगों का बुरा हाल हो रहा है. लोग बमुश्किल ही जरूरी कामों के चलते घर से बाहर निकल कर जा रहे हैं. कोहरे ने वाहनों की रफ्तार भी रोक दी है.

मथुरा में छाया घना कोहरा.

कोहरे का कहर

  • ठंड अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है.
  • न्यूनतम तापमान ढाई से गिरकर 0.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच के करीब है.
  • यह वर्ष का सबसे न्यूनतम तापमान है.
  • वहीं अधिकतम तापमान मात्र 7.5 डिग्री तक रह रहा है.
  • सर्द हवाओं और कोहरे ने लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है.
  • जिसके कारण लोगों को बमुश्किल घर से बहुत जरूरी काम के चलते ही बाहर निकलना पड़ रहा है.
  • वहीं कोहरे ने वाहनों की रफ्तार भी रोक दी है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में सर्दी का सितम जारी, प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

लोगों का कहना है कि ठंड बहुत अधिक है और घर से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा है. बहुत जरूरी काम के चलते ही हमें बाहर निकलना पड़ रहा है. लोग अलाव को जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं अधिकतर लोग बाहर निकलने से घर से बच रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details