मथुरा :तेलंगाना में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार के विरोध में और महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लेकर एक समाजसेवी ने आंदोलन शुरू किया है. समाजसेवी ने संकल्प लिया है कि वह तेलंगाना से साइकिल चलाकर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगा और राष्ट्रपति को ज्ञापन देगा.
तेलंगाना का रहने वाला समाजसेवी सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू 1600 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद शनिवार की देर रात को मथुरा पहुंचा. मथुरा पहुंचकर समाजसेवी ने रात्रि विश्राम किया और रविवार की सुबह अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी. सरीकोंडा ऋषिकेश्वर का कहना है कि तेलंगाना राज्य में महिलाओं-बेटियों के प्रति अत्याचार बढ़ गया है. इसलिए तेलंगाना से चलकर राष्ट्रपति से मिलेगा और ज्ञापन देगा.
साइकिल चलाकर राष्ट्रपति से मिलने निकला तेलंगाना का समाजसेवी राजू का प्लान है कि वह 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगा. समाजसवी राजू यह पूरी यात्रा साइकिल से तय कर रहा है. तेलंगाना से चलकर आए राजू ने मथूरा तक की यात्रा 26 दिनों में पूरी की है. समाजसेवी राजू का कहना है कि तेलंगाना राज्य में महिलाएं और बेटियों के प्रति हर रोज अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं.
केंद्र सरकार को इस मामले को गंभीरता ले और आरोपियों को सजा देने के लिए सख्त कानून बनाए. राजू का कहना है कि तेलंगाना राज्य में महिलाएं और बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. महिलाओं-बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिल से यात्रा करके राष्ट्रपति से मिलेगा.
इसे पढ़ें- 'योगी के मुंह से अपशब्द निकला तो हमारी बंदूकें बरसाएंगी गोलियां'