उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सियासत से दूर तेज प्रताप यादव बरसाना में कर रहे 'गो सेवा' - mataji gaushala

कभी कृष्ण तो कभी शिवजी का रूप धारण करने वाले तेज प्रताप यादव सियासत से दूर बरसाना में गो सेवा कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी तेजप्रताप ने दीपावली वृंदावन में मनाई है.

तेज प्रताप यादव कर रहे हैं गो सेवा.

By

Published : Nov 1, 2019, 1:29 PM IST

मथुरा/पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने इन दिनों सियासत से दूरी बना रखी है. लालू के लाल सियासत से दूर बरसाना में 'गो सेवा' करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने दीपावली भी वहीं मनाई.

तेज प्रताप यादव कर रहे हैं गो सेवा.


तेज प्रताप यादव से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वह गो सेवा के लिए ब्रह्मांचल पर्वत पर हैं. माताजी गोशाला मान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. बता दें कि लालू के बड़े बेटे राजनीति से ज्यादा पूजा पाठ में सक्रिय दिखते हैं. होली और दिवाली के मौके पर हर साल मथुरा, वृंदावन पहुंचते हैं. वो अपना अधिक समय वहीं बिताते हैं.

बरसाना में गो सेवा कर रहे तेज प्रताप.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा में भाई दूज का अनोखा अंदाज, भाई-बहन करते हैं यमुना स्नान

शिव और कृष्ण का रूप कर चुके हैं धारण
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव कृष्ण और शिव के परम भक्त हैं. वह कई बार कृष्ण और शिव का रूप धारण कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान उनका राबड़ी आवास में कृष्ण रूप धारण कर वंशी बजाते हुए फोटो वायरल हुआ था. हालांकि इसके बाद सियासी मंच पर भी वह कई बार अपनी मुरली की तान छेड़ चुके हैं.

बरसाना में गो सेवा कर रहे तेज प्रताप.
हालांकि उपचुनाव में आरजेडी की जीत से पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. वहीं तेजप्रताप इन सबसे दूर गो सेवा में खुद को व्यस्त कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details