मथुरा:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव फिर वृंदावन की कुंज गलियों में घूमते हुए नजर आए. मंगलवार देर रात को तेज प्रताप यादव अपने नए रूप में लोगों से मिले. तेज प्रताप यादव ने माथे पर तिलक और कानों में कुंडल, धोती कुर्ता पहने हुए थे.
वृंदावन पहुंचे तेजप्रताप यादव-
आरएलडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार देर रात 11 बजे वृंदावन के श्री श्याम सेवा धाम आश्रम में चल रही भागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल हुए . इसके बाद वह भागवताचार्य बाल विदुषी शीघ्रता त्रिपाठी से मिले. वहां एक घंटे बिताने के बाद तेज प्रताप यादव वृंदावन से अगले स्थान के लिए रात के अंधेरे में निकल पड़े.