मथुरा :बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों ब्रज की यात्रा पर हैं. तेज प्रताप यादव मंगलवार को गिरीराज जी की नगरी गोवर्धन पहुंचे और दान घाटी मंदिर में पूजा अर्चना की. तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यमुना की सफाई के लिए हम बड़ा आंदोलन करेंगे.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मथुरा में. नमामि गंगे प्रोजेक्ट पूरी तरह फेल
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि ब्रज में जिस प्रकार से खनन हो रहा है उस पर रोक लगानी चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि यमुना के शुद्धिकरण के लिए केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. नमामि गंगे प्रोजेक्ट पूरी तरह फेल है. ब्रज में चौरासी कोस परिक्रमा के दौरान यमुना नदी का जल आचमन करने से श्रद्धालु बीमार हो गए थे. मैंने मथुरा में आकर उन बीमार श्रद्धालुओं का हालचाल जाना. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए नहीं तो हम सरकार को चुनौती देते हैं. अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन करेंगे. मंदिर के आसपास सफाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें -आज है भैया दूज का पर्व, इस मुहूर्त में करें भाइयों को टीका