मथुरा: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहें हैं. ताजा मामला मथुरा का है, जहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं आरोप है कि पुलिस इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
मथुरा: 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म - मथुरा न्यूज
जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग को उसकी सहेली एक युवक के साथ मिलकर घर से बहलाकर ले गई. गांव से कुछ दूर ले जाने के बाद युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए
क्या है पूरा मामला-
- घटना मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है.
- पीड़िता का कहना है कि बीते 30 अप्रैल को आरोपी और उसकी सहेली उसे रात के करीब 10 बजे बहलाकर बाहर ले गए थे.
- कोसीकला के बठैन गेट पर आरोपियों ने पीड़िता को धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
- 1 मई को आरोपियों ने पीड़िता को डरा-धमकाकर रधैंरा गांव के पास छोड़ दिया.
- इसके बाद पीड़िता अपने पिता के साथ शिकायत करने थाने पहुंची.
- थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता के पिता एसपी ग्रामीण से गुहार लगाने पहुंचे.
तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
- आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी ग्रामीण